कैसे तेजी से घटाएं अपना वज़न? 25 Tips To Lose Weight in Hindi
कैसे तेजी से घटाएं अपना वज़न? 25 Tips To Lose Weight in Hindi
How To Reduce Weight (Hindi)?
Contents [hide]
- 1 How To Reduce Weight (Hindi)?
- 2 Or
- 3 How To Lose Weight Fast(Hindi)?
- 4 कैसे तेजी से घटाएं अपना वज़न ?
- 5 TIPS TO LOSE WEIGHT IN HINDI
Or
How To Lose Weight Fast(Hindi)?
कैसे तेजी से घटाएं अपना वज़न ?
Weight Lose या Reduce करना एक ऐसा topic है जिसपे जितने मुंह उतनी बातें सुनने को
Weight Loss Tips In Hindi a way to reduce in Hindi
जो ज़रुरत से
ज्यादा खायेगा वो समय से पहले जाएगा…
मिलती हैं.
लोग एक से बढ़कर एक tips या diet-plan बताते हैं, जिसके हिसाब से Weight Reduce करना
मानो बच्चों का खेल हो. पर हकीकत तो आप जानते ही हैं कि ये असल में कितना
challenging काम है. इसीलिए मैं आज आपके साथ How to reduce weight, Hindi में
share कर रहा हूँ. मेरी कोशिश होगी की यह लेख Hindi में इस विषय पर लिखे गए सबसे अच्छे
लेखों में से एक हो.
Weight बढ़ने
का विज्ञान बड़ा सीधा-साधा है. यदि आप खाने-पीने के रूप में जितनी Calories ले रहे
हैं उतनी burn नहीं करेंगे तो आपका weight बढ़ना तय है.
दरअसल बची हुई
Calorie ही हमारे शरीर में fat के रूप में इकठ्ठा हो जाती है और हमारा वज़न बढ़ जाता
है.
वज़न कम करने
की प्रक्रिया शुरू करने से पहले आपको ये जानना चाहिए कि आपका present weight सही है
या नहीं. इसके लिए आप कृपया इस लेख को पढ़ें कैसे जानें आपका वज़न सही है या नहीं
?
यहाँ से आप
अपना Body Mass Index जान पायेंगे.
BMI एक बहुत
ही simple tool है जो आपके वज़न और लम्बाई के हिसाब से आपकी body में कितना fat है
बताता है. आपका BMI ये बताता है कि आप किस weight category में आते हैं:
18.5 से कम
– Underweight
18.5 से 25
– Normal Weight
25 से 29.9
– Overweight
30 से ज्यादा
– Obese (अत्यधिक वज़नी)
अब यदि आप
Overweight या Obese हैं तो ही आपको अपना वज़न कम करने की ज़रुरत है.
और यदि आपको
इसकी ज़रुरत है तो आपको ये भी जाना चाहिए कि जिस इस्थिति में आप पहुंचे हैं उसकी वज़ह
क्या है.
वैसे आम-तौर
पर वज़न बढ़ने के दो कारण होते हैं:
खान–पान : Weight बढ़ने का सबसे प्रमुख कारण
होता है हमारा खान-पान. यदि हमारे खाने में कैलोरी की मात्र अधिक होगी तो वज़न बढ़ने
के chances ज्यादा हो जाते हैं. अधिक तला-भुना , fast-food, देशी घी, cold-drink आदि
पीने से शरीर में ज़रुरत से ज्यादा calories इकठ्ठा हो जाती हैं जिसे हम बिना
extra effort के burn नहीं कर
पाते और नतीजा
हमारे बढे हुए वज़न के रूप में दिखाई देता है.
यदि आप इस बात
की जानकारी रखें कि आपके शरीर को हर दिन कितने कैलोरी की आवश्यकता है और उतना ही
consume करें तो आपका weight नहीं बढेगा.
Inactive होना
: अगर आपकी दिनचर्या ऐसी है कि आपको ज्यादा हाथ-पाँव नहीं हिलाने पड़ते तो आपका
weight बढ़ना लगभग तय है. ख़ास तौर पर जो लोग घर में ही रहते हैं या दिन भर कुर्सी
पर बैठ कर ही काम करते हैं उन्हें जान-बूझ कर अपनी daily-life में कुछ physical
activity involve करनी चाहिए. जैसे कि आप lift की जगह सीढ़ियों का प्रयोग करें, अपने
interest का कोई खेल खेलें , जैसे कि badminton, table-tennis, इत्यादि. यदि आप एक
treadmill या एक gym cycle afford कर सकें और उसे नियमित रूप से प्रयोग करें तो काफी
लाभदायक होगा.
वैसे सबसे सस्ता
और सरल उपाय है कि आप रोज़ कुछ देर टहलने की आदत डाल लें.
पर इसके अलावा
भी कई कारणों से आपका वज़न बढ़ सकता है .अन्य कारणों को आप यहाँ देख सकते हैं: वज़न
बढ़ने के 10 प्रमुख कारण
अब जब आप
weight बढ़ने का कारण जान गए हैं तो इसे lose या reduce करना आपकी इच्छाशक्ति और जानकारी
पर निर्भर करता है. यहाँ मैं Weight Lose करने की ऐसी ही कुछ TIPS HINDI में share
कर रहा हूँ.उम्मीद है ये जानकारी आपके काम आएगी.
TIPS TO LOSE WEIGHT IN HINDI
1. सब्र रखें
: याद रखिये की आज जो आपका weight है वो कोई दो -दिन या दो महीने
की देन नहीं है
. ये तो बहुत समय से
चली आ
रही आपकी life-style का नतीजा है.
और यदि आपको weight loss करना है तो निश्चित
रूप से आपको सब्र रखना होगा.
बेंजामिन फ्रैंकलिन का ये कथन -” जिसके पास
धैर्य है वह जो चाहे वो पा सकता है.” हमेशा मुझे प्रेरित करता है. तो आप भी तैयार रहिये
कि इस काम में वक़्त लगेगा. हो सकता है शुरू के एक-दो हफ्ते आपको अपने वज़न में कोई
अंतर ना नज़र आये पर येही वो वक़्त है जहाँ आपको मजबूत बने रहना है, धैर्य रखना है,
हिम्मत रखना है.
2.अपने efforts में यकीन रखिये : किसी भी और चीज
से ज्यादा ज़रूरी है कि आप weight loss के लिए जो efforts कर रहे हैं उसमे आपका यकीन
होना. यदि आप एक तरफ daily gym जा रहे हैं
और दूसरी तरफ दोस्तों से ये कहते फिर रहे हैं कि जिम-विम जाने का कोई फायदा नहीं है
तो आपका subconscious mind भी इसी बात को मानेगा, और सच-मुच आपको अपने एफ्फोर्ट्स का
कोई रिजल्ट नहीं मिलेगा. खुद से positive-talk करना बहुत ज़रूरी है. आप खुद से कहिये
कि, ” मैं फिट हो रहा हूँ”,
” मुझे results मिल रहे हैं”
, आदि.
3.Visualize
करिए : आप जैसा दिखना चाहते हैं वैसे ही खुद के बारे में सोचिये. यकीन जानिये ये आपको
weight lose करने में मदद करेगा.आप चाहें तो आप अपने कमरे की दीवार, या कंप्यूटर स्क्रीन
पर कुछ वैसी ही फोटो लगा सकते हैं जैसा कि आप दिखना चाहते हैं. रोज़ खुद को वैसा देखना
उस चीज को और भी संभव बनाएगा.
4.नाश्ते के
बाद , पानी को अपना main drink बनाएं : नाश्ते
के वक़्त orange juice, चाय , दूध इत्यादि ज़रूर लें लेकिन उसके बाद पुरे दिन पानी
को ही पीने के लिए इस्तेमाल करें. कोल्ड-ड्रिंक को तो छुए भी नहीं और चाय-कॉफ़ी पर
भी पूरा control रखें .इस तरह आप हर रोज़ करीब 200-250 Calories कम consume करेंगे.
5.Pedometer
का प्रयोग करें: ये एक ऐसी device है जो आप के हर कदम को count करता है. इसे अपने बेल्ट में लगा लें और कोशिश करें की
हर रोज़ 1000 Steps extra चला जाये. जिनका weight अधिक होता है वो आम तौर पर दिन भर
में बस दो से तीन हज़ार कदम ही चलते हैं. यदि आप इसमें 2000 कदम और जोड़ दें तो आपका current weight बना रहेगा
और उससे ज्यादा चलने पर वज़न कम होगा.एक standard pedometer की कीमत 1000 से 1500 रुपये
तक होती है.
Pedometer
6.अपने साथ
एक छोटी सी diary रखें : आप जो कुछ भी खाएं उसे इसमें लिखें. Research में पाया गया
है कि जो लोग ऐसा करते हैं वो औरों से 15% कम calories consume करते हैं.
7.जानें आप कितनी calories लेते हैं, और उसमे 10% add कर दें:
यदि आपको लगता है कि आप हर रोज़ 1800 कैलोरी लेते हैं और फिर भी आपका वज़न control नहीं हो रहा है तो शायद
आप अपनी calorie intake का गलत अनुमान लगा रहे हैं. आम तौर पर यदि आप अपने अनुमान में
10% और जोड़ दें तो आपका अनुमान ज्यादा accurate हो जायेगा. For Example: 1800 की जगह
1800 + 180 = 1980 Calorie.
8.तीन time
खाने की बजाये 5-6 बार थोडा-थोडा खाएं: South Africa में हुई एक research में ये पाया
गया की यदि व्यक्ति सुबह, दोपहर, शाम खाने की बजाये दिन भर में 5-6 बार थोड़ा-थोड़ा खाए तो वो 30% कम कैलोरी consume करता है. और यदि वह उतनी ही
कैलोरी ले रहा है जितना की वो तीन बार खाने
में लेता है तो भी ऐसा करने से body कम insulin release करती है , जो की आपके blood sugar को सही रखता है और आपको
भूख भी कम लगती है.
9.रोज़ 45 मिनट टहलिए
: रोज़ 30 मिनट टहलना आपका weight बढ़ने नहीं देगा लेकिन यदि आप अपना
weight घटाना चाहते हैं तो कम से कम 45 मिनट रोज़ टहलना चाहिए. अगर
आप रोज़ ऐसा कर लेते हैं तो बिना अपना
खान – पान बदले भी आप साल भर में 15Kg वज़न कम कर सकते हैं. और यदि आप ये
काम सुबह सुबह ताज़ी हवा में करें तो बात ही कुछ और है. पर इसके लिए आपको डालनी होगी सुबह जल्दी उठने की आदत .
10.नीले रंग
का अधिक प्रयोग करें: नीला रंग भूख को कम करता है. यही वजह है कि अधिकतर
restaurants इस रंग का प्रयोग कम करते हैं. तो आप खाने में blue plates use करें ,
नीले कपडे पहने, और टेबल पर नीला tablecloth डालें.इसके opposite red,yellow, और
orange color खाते वक़्त avoid करें, ये भूख बढाते हैं.
11.अपने पुराने
कपड़ों को दान कर दें : एक बार जब आप सही weight पा चुके हैं तो अपने पुराने कपडे,
जो अब आपको loose होंगे, उन्हें किसी को दान कर दें. ऐसा करने से दो फायदे होंगे. एक
तो आपको कुछ दान कर के ख़ुशी होगी और दूसरा आपके दिमाग में एक बात रहेगी कि यदि आप
फिर से मोटे हुए तो वापस इतने कपडे खरीदने होंगे. ये बात आपको अपना weight सही रखने
के लिए encourage करेगी.
12.खाने के
लिए छोटी plate का प्रयोग करें: अद्ध्यनो से पता चला है कि चाहे आपको जितनी भी भूख
लगी हो; यदि आपके सामने कम खाना होगा तो आप कम खायेंगे, और यदि ज्यादा खाना रखा है
तो आप ज्यादा खायेंगे. तो अच्छा होगा कि आप थोड़ी छोटी थाली उसे करें जिसमे कम खाना
आये. इसी तरह चाय -कॉफ़ी के लिए भी छोटे cups प्रयोग करें.बार बार खाना लेना आपका
calorie intake बढाता है इसलिए आपको जितना खाना है उसी हिसाब से एक ही बार में उतना
खाना ले लें.
13.जहां खाना
खाते हों वहाँ सामने एक शीशा लगा लें: एक
study में ये पाया गया कि शीशे के सामने बैठ कर खाने वाले लोग कम खाते हैं.
शायद खुद को out of shape देखकर उन्हें ये याद दिलाता हो कि weight कम करना उनके लिए
बेहद ज़रूरी है.
14.Water-rich
food खाएं: Pennsylvania State
University की एक research में पाया गया है
कि water-rich food , जैसे कि टमाटर,लौकी, खीरा, आदि खाने से आपका overall calorie
consumption कम होता है.इसलिए इनका अधिक से अधिक प्रयोग करें.
15.Low-fat
milk का प्रयोग करें: चाय , कॉफ़ी बनाने में,
या सिर्फ दूध पीने के लिए भी skim milk use करें, जिसमे calcium ज्यादा होता है और
calories कम.
16.90% खाना
घर पर ही खाएं: अधिक से अधिक घर पर ही खाना खाएं, और यदि आप बाहर भी घर का बना खाना
ले जा सकते हों तो ले जायें. बाहर के खाने में ज्यादातर high-fat और high-calorie होती हैं.इनसे बचें.
17.धीरे-धीरे
खाएं: धीरे खाने से आपका ब्रेन पेट भर जाने का सिग्नल पहले ही दे देगा और आप कम खायेंगे.
18.तभी खायें
जब सचमुच भूख लगी हो: कई बार हम बस यूँहीं खाने लगते हैं. कई लोग आदत, boredom, या
nervousness की वज़ह से भी खाने लगते हैं. अगली बार तभी खाएं जब आपको वाकई में भूख
सहन ना हो. यदि आप कोई specific चीज खाने के लिए खोज रहे हैं तो ये भूख नही बस स्वाद
बदलने की बात है, जब सच में भूख लगेगी तो आपको जो कुछ भी खाने को मिलेगा आप खाना पसंद
करेंगे.
19.जूस पीने की बजाये फल खाएं: जूस पीने की बजाये
फल खाएं, उससे आपको वही लाभ होंगे, और जूस की अपेक्षा फल आपकी भूख को भी कम करेगा,
जिससे overall आप कम खायेंगे.
20.ज्यादा से
ज्यादा चलें: आप जितना ज्यादा चलेंगे आपकी calories उतना ही अधिक burn होंगी. लिफ्ट की जगह सीढ़ियों का इस्तेमाल करना,
आस-पास पैदल जाना आपके लिए मददगार साबित होगा.
घर में भी आप दिन भर में एक-दो बार अपनी छत का चक्कर लगाने की कोशिश करें. छोटे-छोटे
efforts बड़ा result देंगे.
21.हफ्ते में
एक दिन कोई भारी काम करें: हर हफ्ते कोई एक भारी काम या activity करें. जैसे की आप
अपनी bike या car धोने का सोच सकते हैं, बच्चों के साथ कहीं घूमने
जाने का plan कर सकते हैं, या अपने spouse की हेल्प करने के लिए घर की सफाई कर सकते
हैं.
22.ज्यादातर
कैलोरीज़ दोपहर से पहले कंस्यूम कर लें:
Studies से पता चला है कि जितना अधिक आप दिन के वक़्त खा लेंगे रात में आप उतना
ही कम खायेंगे.और दिन में जो calories आपने consume की है उसके रात तक burn हो जाने
के chances अधिक हैं .
23.डांस करें:
जब कभी आपको वक़्त मिले तो बढ़िया music लगा
कर dance करें. ऐसा करने से आपका मनोरंजन भी होगा और अच्छी-खासी calories भी
burn हो जाएँगी. यदि आप इसको routine में ला पाएं तो बात ही क्या है.
24. नींबू और
शहद का प्रयोग करें : रोज सुबह हल्के गुनगुने पानी के साथ नीबू और शहद का सेवन करें.ऐसा
करने से आपका वज़न कम होगा. यह उपाय हमारे पाठक Mr. V D Sharma जी ने अपने अनुभव के
मुताबिक बताया है. ऐसा करके उन्होंने अपना वज़न १० किलो तक कम किया है.उम्मीद है यह
आपके लिए भी कारगर होगा. इस पोस्ट में मोटापा कम करने के और भी बहुत से आयुर्वेदिक
व घरेलू उपाय दिए गए हैं.
25. दोपहर में
खाने से पहले 3 ग्लास पानी पीयें : ऐसा करने से आपको भूख कुछ कम लगेगी, और यदि आप अपना
वज़न कम करना चाहते हैं तो भूख से थोडा कम खाना आपके लिए लाभदायक रहेगा.
याद रखिये कि
weight reduce करने के लिए आपको सब्र रखना होगा. छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देकर आप
इस काम को तेजी से कर पायेंगे. और इस दौरान आप जो कर रहे हैं उस पर यकीन करना बहुत
ज़रूरी है.Hope these tips will help you to reduce weight fast. All the best.
For More Loose Weight Tips Follow our blog🙂
कैसे तेजी से घटाएं अपना वज़न? 25 Tips To Lose Weight in Hindi
Reviewed by darshan
on
2:42 AM
Rating:
No comments